Type Here to Get Search Results !

विज्ञान ( SCIENCE ) Class 10th प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन Objective Question 2023

 विज्ञान ( SCIENCE ) Class 10th प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन Objective Question 2023

सभी बोर्ड परीक्षाओं के लिए बेहतर तैयारी करने के लिए No.1 Website 👉 pustak_Gyan_Objective


अगर आप भी अपने पढ़ाई को  High Level तक लेकर जाना तो Pustak Gyan Objective को join  करे।
यहाँ पर सभी बिषयों का Chapter Wise Objective & Subjective प्रश्न दिए  गए हैं।

प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन

1. प्रकाश की किरण गमन करती है –

( A ) सीधी रेखा में
( B ) टेढी रेखा में
( C ) किसी भी दिशा में
( D ) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ ( A ) सीधी रेखा में

2. प्रकाश का वेग न्यूनतम होता है ?

( A ) निर्वात में
( B ) जल में
( C ) वायु में
( D ) कांच में

Answer ⇒ ( D ) कांच में

3. मोटर गाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?

( A ) समतल दर्पण
( B ) उतल दर्पण
( C ) अवतल दर्पण
( D ) उतल लेंस

Answer ⇒ ( B ) उतल दर्पण

4. मोटर कार के हेडलाइट में किसका प्रयोग होता है ?

( A ) समतल दर्पण
( B ) उतल दर्पण
( C ) अवतल दर्पण
( D ) उतल लेंस

Answer ⇒ ( C ) अवतल दर्पण

5. उत्तल लेंस की क्षमता होती है-

( A ) ऋणात्मक
( B ) धनात्मक
( C ) ( A ) और ( B ) दोनो
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( B ) धनात्मक

6. अवतल लेंस की क्षमता होती है-

( A ) ऋणात्मक
( B ) धनात्मक
( C ) ( A ) और ( B ) दोनो
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( A ) ऋणात्मक 

7. उत्तल लेंस को कहते हैं-

( A ) अभिसारी लेंस
( B ) द्वि-उत्तल लेंस
( C ) अपसारी लेंस
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( A ) अभिसारी लेंस

8. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है –

( A ) वास्तविक
( B ) काल्पनिक
( C ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( B ) काल्पनिक

9. लेंस की क्षमता का SI मात्रक होता है-

( A ) डाईऑप्टर
( B ) ल्युमेन
( C ) लक्स
( D ) ऐंग्स्ट्रम

Answer ⇒ ( A ) डाईऑप्टर

10. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का SI मात्रक क्या है ?

( A ) मी.
( B ) सेमी.
( C ) मिमी
( D ) मात्रकविहीन

Answer ⇒ ( D ) मात्रकविहीन

11. 2D क्षमता वाले लेंस का फोकसांतर होता है-

( A ) 20 सेमी
( B ) 30 सेमी
( C ) 40 सेमी
( D ) 50 सेमी

Answer ⇒ ( D ) 50 सेमी

12. किसी उत्तल लेंस का फोकसांतर 50 सेमी है, तो उसकी क्षमता होगी –

( A ) +5D
( B ) -5D
( C ) -2D
( D ) +2D

Answer ⇒ ( D ) +2D

13. गोलीय दर्पण के परावर्त्तक पृष्ठ के केन्द्र को दर्पण का कहा जाता हैं ?

( A ) मध्य
( B ) ध्रुव
( C ) गोलार्द्ध
( D ) अक्ष

Answer ⇒ ( B ) ध्रुव

14. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है –

( A ) वास्तविक
( B ) काल्पनिक
( C ) दोनों
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( B ) काल्पनिक

15. लेंस के केन्द्रीय बिन्दु को कहते हैं :

( A ) वक्रता केन्द्र
( B ) प्रकाशिक केन्द्र
( C ) द्वारक केन्द्र
( D ) अक्ष केन्द्र

Answer ⇒ ( B ) प्रकाशिक केन्द्र

16. प्रकाश की किरणों का पथ दर्शाने वाले चित्रों को कहा जाता है-

( A ) किरण आरेख
( B ) फोकस
( C ) किरण पुंज
( D ) इनमे सभी

Answer ⇒ ( A ) किरण आरेख

17. 2D क्षमता वाले लेंस का फोकसांतर होता है-

( A ) 20 सेमी 
( B ) 30 सेमी
( C ) 40 सेमी
( D ) 50 सेमी

Answer ⇒ ( D ) 50 सेमी

18. किसी उत्तल लेंस का फोकसांतर 50 सेमी है, तो उसकी क्षमता होगी –

( A ) +5D
( B ) -5D
( C ) -2D
( D ) +2D

Answer ⇒ ( D ) +2D

19. प्रकाश के किरणों के समूह को कहते हैं-

( A ) प्रकाश स्रोत
( B ) किरण पुंज
( C ) प्रदीप्त
( D ) प्रकीर्णन

Answer ⇒ ( B ) किरण पुंज


20. अवतल लेंस को कहते हैं-

( A ) अभिसारी लेंस
( B ) द्वि- अवतल लेंस
( C ) अपसारी लेंस
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( C ) अपसारी लेंस

21. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया  जा सकता है ?

( A ) जल
( B ) काँच
( C ) प्लास्टिक
( D ) मिट्टी

Answer ⇒ ( D ) मिट्टी

22. किस दर्पण से हमेशा वस्तु से छोटा प्रतिबिम्व प्राप्त होता है ?

( A ) समतल
( B ) उत्तल
( C ) अवतल
( D ) कोई नहीं

Answer ⇒ ( B ) उत्तल

23. किस दर्पण से वस्तु का बड़ा प्रतिबिब बनता है ?

( A ) समतल
( B ) अवतल
( C ) उत्तल
( D ) कोई नहीं

Answer ⇒ ( B ) अवतल

24. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?

( A ) एक
( B ) दो
( C ) तीन
( D ) चार

Answer ⇒ ( B ) दो

25. जब प्रकाश की किरण हवा से कांच में प्रवेश करती हैं तो मुड़ जाती हैं –

( A ) अभिलम्ब से दूर
( B ) अभिलम्ब के निकट
( C ) अभिलम्ब के समानान्तर
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( B ) अभिलम्ब के निकट


26. फोटोग्राफी कैमरा का अभिदृश्यक होता है –

( A ) उत्तल लेंस
( B ) अवतल लेंस
( C ) उत्तल दर्पण
( D ) अवतल दर्पण

Answer ⇒ ( A ) उत्तल लेंस

27. एक उत्तल लेंस की क्षमता 1 डाइऑप्टर है, तो उस लेंस की फोकस दूरी है :

( A ) + 10 cm
( B ) – 10 cm
( C ) + 100 cm
( D ) – 100 cm

Answer ⇒ ( C ) + 100 cm

28. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ –15 cm है। दर्पण तथा लेंस संभवतः हैं :

( A ) दोनों अवतल
( B ) दोनों उत्तल
( C ) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल
( D ) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल

Answer ⇒ ( A ) दोनों अवतल

29. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं :

( A ) 1
( B ) 2
( C ) 3
( D ) 4

Answer ⇒ ( B ) 2

30. किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान होता है :

( A ) sin i / sin r
( B ) sin r / sin i
( C ) sin i x sin r
( D ) sin i + sin r

Answer ⇒ ( A ) sin i / sin r

31. एक उत्तल लेंस होता है :

( A ) सभी जगह समान मोटाई का
( B ) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा
( C ) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( C ) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा

32. साइड मिरर के रूप में प्रयुक्त होता है-

( A ) अवतल दर्पण
( B ) उत्तल दर्पण
( C ) उत्तल लेंस
( D ) प्रिज्म

Answer ⇒ ( B ) उत्तल दर्पण

33. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तो उसकी वक्रता त्रिज्या होगी –

( A ) 10 सेमी
( B ) 20 सेमी
( C ) 5 सेमी
( D ) 40 सेमी

Answer ⇒ ( B ) 20 सेमी

34. निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं-

( A ) आपतन कोण
( B ) परावर्तन कोण
( C ) निर्गत कोण
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( C ) निर्गत कोण

35. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है ?

( A ) अवतल दर्पण
( B ) उत्तल दर्पण
( C ) अवतल लेंस
( D ) उत्तल लेंस

Answer ⇒ ( D ) उत्तल लेंस

36. किस लेंस के द्वारा सिर्फ काल्पनिक प्रतिबिम्ब तनता है ?

( A ) उत्तल
( B ) अवतल
( C ) वाईफोकल
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( B ) अवतल

37. परावर्तन के नियम से निर्धारित होता है

( A ) आपतन कोण = परावर्तन कोण
( B ) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण
( C ) आपतन कोण = विचलन कोण
( D ) इनमें कोई नहीं ।

Answer ⇒ ( B ) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण

38. काल्पनिक प्रतिबिम्ब होता है-

( A ) सीधा
( B ) उल्टा
( C ) दोनों
( D ) कोई नहीं

Answer ⇒ ( A ) सीधा

39. लेंस में मुख्य फोकस की संख्या कितनी होती है ?

( A ) दो
( B ) एक
( C ) तीन
( D ) कोई नहीं

Answer ⇒ ( A ) दो

40. सर्चलाइट का परावर्तक सतह होता है –

( A ) उत्तल
( B ) अवतल
( C ) समतल
( D ) कोई नहीं

Answer ⇒ ( B ) अवतल

41. दाढ़ी बनाने में कौन सा दर्पण प्रयुक्त होता है-

( A ) समतल
( B ) उतल
( C ) अवतल
( D ) कोई नहीं

Answer ⇒ ( C ) अवतल

42. किसी शब्दकोश में पाए गए छोटे अक्षरों को पढ़ते समय आप निम्न में से कौन सा लेंस पसंद करेंगे ?

( A ) 50 सेमीo फोकस दूरी का अवतल लेंस
( B ) 50 सेमीo फोकस दूरी का उत्तल लेंस
( C ) 5 सेमीo फोकस दूरी का अवतल लेंस
( D ) 5 सेमीo फोकस दूरी का उत्तल लेंस

Answer ⇒ ( D ) 5 सेमीo फोकस दूरी का उत्तल लेंस

43. इनमें से कौन दर्पण का सूत्र है ?

( A ) 1/v + 1/u = 1/f
( B ) 1/u – 1/v = 1/f
( C ) 1/v + u/1 = 1/f
( D ) v/1 + 1/u = 1/f

Answer ⇒ ( A ) 1/v + 1/u = 1/f

44. गोली दर्पण का वक्रता केंद्र को किस अक्ष से निरूपित किया जाता है ?

( A ) C
( B ) P
( C ) O
( D ) F

Answer ⇒ ( A ) C

45. निर्वात्त में प्रकाश की छाल है?

( A ) 3 × 108 m/s
( B ) 2 × 108 km/s
( C ) 3 × 109 m/s
( D ) 3 × 10110m/s

Answer ⇒ ( A ) 3 × 10 8 m/s

46. दंत विशेषज्ञ मरीजों के दाँतों का बड़ा प्रतिबिंब देखने के लिए किस दर्पण का उपयोग करते हैं ?

( A ) अवतल दर्पण
( B ) समतल दर्पण
( C ) उतल दर्पण
( D ) सभी

Answer ⇒ ( A ) अवतल दर्पण

47. पतले लेंस की आवर्धन क्षमता होती है?

( A ) कम
( B ) अधिक
( C ) संतुलित
( D ) सभी

Answer ⇒ ( A ) कम

48. मोटे लेंस की आवर्धन क्षमता होती है?

( A ) कम
( B ) अधिक
( C ) संतुलित
( D ) कोई नही

Answer ⇒ ( B ) अधिक

49. अवतल दर्पण के ध्रुव और मुख्य फोकस के बीच रखे बिंब का प्रतिबिंब की प्रकृति होती है?

( A )आभासी  तथा उल्टा
( B ) आभासी एवं सीधी
( C ) काल्पनिक एवं सीधी
( D ) सभी

Answer ⇒ ( B ) आभासी एवं सीधी

50. उत्तल लेंस का प्रकाशिक केद्र और मुख्य फोकस के बीच रखे विब का प्रतिबिम की प्रकृति होती है?

( A ) आभासी तथा उल्टा
( B ) आभासी एवं सीधी
( C ) काल्पनिक एवं सीधी
( D ) इनमे से कोई नही

Answer ⇒ ( B ) आभासी एवं सीधी

51. अवतल दर्पण के मुख्य फोकस पर रखे बिंब का प्रतिबिंध की स्थिति होती है?

( A ) वक्रता केंद्र पर
( B ) मध्य विन्दु पर
( C ) अनंत पर
( D ) सभी पर

Answer ⇒ ( C ) अनंत पर

52. उत्तल लेंस के मुख्य फोकस पर रखे प्रतिबिंध की स्थिति होती है?

( A ) वक्रता केंद्र पर
( B ) फोकस एवं वक्रता केंद्र के बिच
( C ) अनंत पर
( D ) ध्रुव एवं वक्रता केंद्र के बिच

Answer ⇒ ( C ) अनंत पर

53. अवतल लेंस का आवर्धन (m) बराबर होता है :

( A ) u/v
( B ) uv
( C ) u+v
( D ) v/u

Answer ⇒ ( D ) v/u

54. गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध है :

( A ) r = 2f
( B ) f=r
( C ) f= 2/r
( D ) r= f/2

Answer ⇒ ( A ) r = 2f

55. सोलर कुकर में प्रयोग किया जाता है :

( A ) अवतल दर्पण का
( B ) उत्तल दर्पण का
( C ) समतल दर्पण का
( D ) उत्तल तथा अवतल दर्पण का

Answer ⇒ ( A ) अवतल दर्पण का

56. उत्तल लेंस में बना प्रतिबिंब होता है :

( A ) बराबर और सीधा
( B ) वास्तविक और उलटा
( C ) वास्तविक और सीधा
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( B ) वास्तविक और उलटा

57. उत्तल लेंस में जब बिंब f और 2f के बीच रखा जाता है, तब बना प्रतिबिंब होता है :

( A ) बड़ा और वास्तविक
( B ) छोटा और वास्तविक
( C ) छोटा और काल्पनिक
( D ) बड़ा और काल्पनिक

Answer ⇒ ( A ) बड़ा और वास्तविक


58. दो वक्रीय पृष्ठों से घिरे ठोस माध्यम को कहते हैं :

( A ) गोलीय दर्पण
( B ) त्रिज्या
( C ) गोलीय लेंस
( D ) समतल दर्पण

Answer ⇒ ( C ) गोलीय लेंस

59. वह गोलीय दर्पण जो बाहर की तरफ वक्रित हो, कहलाता है:

( A ) अवतल दर्पण
( B ) समतल दर्पण
( C ) उत्तल दर्पण
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ ( C ) उत्तल दर्पण

Search;-
Objective Question, modal paper, bihar board, science, 
 
अगर आप भी अपने पढ़ाई को  High Level तक लेकर जाना तो Pustak Gyan Objective को join  करे।
यहाँ पर सभी बिषयों का Chapter Wise Objective & Subjective प्रश्न दिए  गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Area