विज्ञान ( SCIENCE ) Class 10th प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन Objective Question 2023
सभी बोर्ड परीक्षाओं के लिए बेहतर तैयारी करने के लिए No.1 Website 👉 pustak_Gyan_Objectiveअगर आप भी अपने पढ़ाई को High Level तक लेकर जाना तो Pustak Gyan Objective को join करे।यहाँ पर सभी बिषयों का Chapter Wise Objective & Subjective प्रश्न दिए गए हैं।प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन
1. प्रकाश की किरण गमन करती है –( A ) सीधी रेखा में( B ) टेढी रेखा में( C ) किसी भी दिशा में( D ) इनमें कोई नहींAnswer ⇒ ( A ) सीधी रेखा में2. प्रकाश का वेग न्यूनतम होता है ?( A ) निर्वात में( B ) जल में( C ) वायु में( D ) कांच मेंAnswer ⇒ ( D ) कांच में3. मोटर गाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है ?( A ) समतल दर्पण( B ) उतल दर्पण( C ) अवतल दर्पण( D ) उतल लेंसAnswer ⇒ ( B ) उतल दर्पण4. मोटर कार के हेडलाइट में किसका प्रयोग होता है ?( A ) समतल दर्पण( B ) उतल दर्पण( C ) अवतल दर्पण( D ) उतल लेंसAnswer ⇒ ( C ) अवतल दर्पण5. उत्तल लेंस की क्षमता होती है-( A ) ऋणात्मक( B ) धनात्मक( C ) ( A ) और ( B ) दोनो( D ) इनमें से कोई नहींAnswer ⇒ ( B ) धनात्मक6. अवतल लेंस की क्षमता होती है-( A ) ऋणात्मक( B ) धनात्मक( C ) ( A ) और ( B ) दोनो( D ) इनमें से कोई नहींAnswer ⇒ ( A ) ऋणात्मक7. उत्तल लेंस को कहते हैं-( A ) अभिसारी लेंस( B ) द्वि-उत्तल लेंस( C ) अपसारी लेंस( D ) इनमें से कोई नहींAnswer ⇒ ( A ) अभिसारी लेंस8. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है –( A ) वास्तविक( B ) काल्पनिक( C ) दोनों( D ) इनमें से कोई नहींAnswer ⇒ ( B ) काल्पनिक9. लेंस की क्षमता का SI मात्रक होता है-( A ) डाईऑप्टर( B ) ल्युमेन( C ) लक्स( D ) ऐंग्स्ट्रमAnswer ⇒ ( A ) डाईऑप्टर10. किसी लेंस द्वारा उत्पन्न आवर्धन का SI मात्रक क्या है ?( A ) मी.( B ) सेमी.( C ) मिमी( D ) मात्रकविहीनAnswer ⇒ ( D ) मात्रकविहीन11. 2D क्षमता वाले लेंस का फोकसांतर होता है-( A ) 20 सेमी( B ) 30 सेमी( C ) 40 सेमी( D ) 50 सेमीAnswer ⇒ ( D ) 50 सेमी12. किसी उत्तल लेंस का फोकसांतर 50 सेमी है, तो उसकी क्षमता होगी –( A ) +5D( B ) -5D( C ) -2D( D ) +2DAnswer ⇒ ( D ) +2D13. गोलीय दर्पण के परावर्त्तक पृष्ठ के केन्द्र को दर्पण का कहा जाता हैं ?( A ) मध्य( B ) ध्रुव( C ) गोलार्द्ध( D ) अक्षAnswer ⇒ ( B ) ध्रुव14. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है –( A ) वास्तविक( B ) काल्पनिक( C ) दोनों( D ) इनमें से कोई नहींAnswer ⇒ ( B ) काल्पनिक15. लेंस के केन्द्रीय बिन्दु को कहते हैं :( A ) वक्रता केन्द्र( B ) प्रकाशिक केन्द्र( C ) द्वारक केन्द्र( D ) अक्ष केन्द्रAnswer ⇒ ( B ) प्रकाशिक केन्द्र16. प्रकाश की किरणों का पथ दर्शाने वाले चित्रों को कहा जाता है-( A ) किरण आरेख( B ) फोकस( C ) किरण पुंज( D ) इनमे सभीAnswer ⇒ ( A ) किरण आरेख17. 2D क्षमता वाले लेंस का फोकसांतर होता है-( A ) 20 सेमी( B ) 30 सेमी( C ) 40 सेमी( D ) 50 सेमीAnswer ⇒ ( D ) 50 सेमी18. किसी उत्तल लेंस का फोकसांतर 50 सेमी है, तो उसकी क्षमता होगी –( A ) +5D( B ) -5D( C ) -2D( D ) +2DAnswer ⇒ ( D ) +2D19. प्रकाश के किरणों के समूह को कहते हैं-( A ) प्रकाश स्रोत( B ) किरण पुंज( C ) प्रदीप्त( D ) प्रकीर्णनAnswer ⇒ ( B ) किरण पुंज20. अवतल लेंस को कहते हैं-( A ) अभिसारी लेंस( B ) द्वि- अवतल लेंस( C ) अपसारी लेंस( D ) इनमें से कोई नहींAnswer ⇒ ( C ) अपसारी लेंस21. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?( A ) जल( B ) काँच( C ) प्लास्टिक( D ) मिट्टीAnswer ⇒ ( D ) मिट्टी22. किस दर्पण से हमेशा वस्तु से छोटा प्रतिबिम्व प्राप्त होता है ?( A ) समतल( B ) उत्तल( C ) अवतल( D ) कोई नहींAnswer ⇒ ( B ) उत्तल23. किस दर्पण से वस्तु का बड़ा प्रतिबिब बनता है ?( A ) समतल( B ) अवतल( C ) उत्तल( D ) कोई नहींAnswer ⇒ ( B ) अवतल24. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं ?( A ) एक( B ) दो( C ) तीन( D ) चारAnswer ⇒ ( B ) दो25. जब प्रकाश की किरण हवा से कांच में प्रवेश करती हैं तो मुड़ जाती हैं –( A ) अभिलम्ब से दूर( B ) अभिलम्ब के निकट( C ) अभिलम्ब के समानान्तर( D ) इनमें से कोई नहींAnswer ⇒ ( B ) अभिलम्ब के निकट26. फोटोग्राफी कैमरा का अभिदृश्यक होता है –( A ) उत्तल लेंस( B ) अवतल लेंस( C ) उत्तल दर्पण( D ) अवतल दर्पणAnswer ⇒ ( A ) उत्तल लेंस27. एक उत्तल लेंस की क्षमता 1 डाइऑप्टर है, तो उस लेंस की फोकस दूरी है :( A ) + 10 cm( B ) – 10 cm( C ) + 100 cm( D ) – 100 cmAnswer ⇒ ( C ) + 100 cm28. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ –15 cm है। दर्पण तथा लेंस संभवतः हैं :( A ) दोनों अवतल( B ) दोनों उत्तल( C ) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल( D ) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतलAnswer ⇒ ( A ) दोनों अवतल29. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं :( A ) 1( B ) 2( C ) 3( D ) 4Answer ⇒ ( B ) 230. किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान होता है :( A ) sin i / sin r( B ) sin r / sin i( C ) sin i x sin r( D ) sin i + sin rAnswer ⇒ ( A ) sin i / sin r31. एक उत्तल लेंस होता है :( A ) सभी जगह समान मोटाई का( B ) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा( C ) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा( D ) इनमें से कोई नहींAnswer ⇒ ( C ) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा32. साइड मिरर के रूप में प्रयुक्त होता है-( A ) अवतल दर्पण( B ) उत्तल दर्पण( C ) उत्तल लेंस( D ) प्रिज्मAnswer ⇒ ( B ) उत्तल दर्पण33. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तो उसकी वक्रता त्रिज्या होगी –( A ) 10 सेमी( B ) 20 सेमी( C ) 5 सेमी( D ) 40 सेमीAnswer ⇒ ( B ) 20 सेमी34. निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं-( A ) आपतन कोण( B ) परावर्तन कोण( C ) निर्गत कोण( D ) इनमें से कोई नहींAnswer ⇒ ( C ) निर्गत कोण35. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है ?( A ) अवतल दर्पण( B ) उत्तल दर्पण( C ) अवतल लेंस( D ) उत्तल लेंसAnswer ⇒ ( D ) उत्तल लेंस36. किस लेंस के द्वारा सिर्फ काल्पनिक प्रतिबिम्ब तनता है ?( A ) उत्तल( B ) अवतल( C ) वाईफोकल( D ) इनमें से कोई नहींAnswer ⇒ ( B ) अवतल37. परावर्तन के नियम से निर्धारित होता है( A ) आपतन कोण = परावर्तन कोण( B ) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण( C ) आपतन कोण = विचलन कोण( D ) इनमें कोई नहीं ।Answer ⇒ ( B ) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण38. काल्पनिक प्रतिबिम्ब होता है-( A ) सीधा( B ) उल्टा( C ) दोनों( D ) कोई नहींAnswer ⇒ ( A ) सीधा39. लेंस में मुख्य फोकस की संख्या कितनी होती है ?( A ) दो( B ) एक( C ) तीन( D ) कोई नहींAnswer ⇒ ( A ) दो40. सर्चलाइट का परावर्तक सतह होता है –( A ) उत्तल( B ) अवतल( C ) समतल( D ) कोई नहींAnswer ⇒ ( B ) अवतल41. दाढ़ी बनाने में कौन सा दर्पण प्रयुक्त होता है-( A ) समतल( B ) उतल( C ) अवतल( D ) कोई नहींAnswer ⇒ ( C ) अवतल42. किसी शब्दकोश में पाए गए छोटे अक्षरों को पढ़ते समय आप निम्न में से कौन सा लेंस पसंद करेंगे ?( A ) 50 सेमीo फोकस दूरी का अवतल लेंस( B ) 50 सेमीo फोकस दूरी का उत्तल लेंस( C ) 5 सेमीo फोकस दूरी का अवतल लेंस( D ) 5 सेमीo फोकस दूरी का उत्तल लेंसAnswer ⇒ ( D ) 5 सेमीo फोकस दूरी का उत्तल लेंस43. इनमें से कौन दर्पण का सूत्र है ?( A ) 1/v + 1/u = 1/f( B ) 1/u – 1/v = 1/f( C ) 1/v + u/1 = 1/f( D ) v/1 + 1/u = 1/fAnswer ⇒ ( A ) 1/v + 1/u = 1/f44. गोली दर्पण का वक्रता केंद्र को किस अक्ष से निरूपित किया जाता है ?( A ) C( B ) P( C ) O( D ) FAnswer ⇒ ( A ) C45. निर्वात्त में प्रकाश की छाल है?( A ) 3 × 108 m/s( B ) 2 × 108 km/s( C ) 3 × 109 m/s( D ) 3 × 10110m/sAnswer ⇒ ( A ) 3 × 10 8 m/s46. दंत विशेषज्ञ मरीजों के दाँतों का बड़ा प्रतिबिंब देखने के लिए किस दर्पण का उपयोग करते हैं ?( A ) अवतल दर्पण( B ) समतल दर्पण( C ) उतल दर्पण( D ) सभीAnswer ⇒ ( A ) अवतल दर्पण47. पतले लेंस की आवर्धन क्षमता होती है?( A ) कम( B ) अधिक( C ) संतुलित( D ) सभीAnswer ⇒ ( A ) कम48. मोटे लेंस की आवर्धन क्षमता होती है?( A ) कम( B ) अधिक( C ) संतुलित( D ) कोई नहीAnswer ⇒ ( B ) अधिक49. अवतल दर्पण के ध्रुव और मुख्य फोकस के बीच रखे बिंब का प्रतिबिंब की प्रकृति होती है?( A )आभासी तथा उल्टा( B ) आभासी एवं सीधी( C ) काल्पनिक एवं सीधी( D ) सभीAnswer ⇒ ( B ) आभासी एवं सीधी50. उत्तल लेंस का प्रकाशिक केद्र और मुख्य फोकस के बीच रखे विब का प्रतिबिम की प्रकृति होती है?( A ) आभासी तथा उल्टा( B ) आभासी एवं सीधी( C ) काल्पनिक एवं सीधी( D ) इनमे से कोई नहीAnswer ⇒ ( B ) आभासी एवं सीधी51. अवतल दर्पण के मुख्य फोकस पर रखे बिंब का प्रतिबिंध की स्थिति होती है?( A ) वक्रता केंद्र पर( B ) मध्य विन्दु पर( C ) अनंत पर( D ) सभी परAnswer ⇒ ( C ) अनंत पर52. उत्तल लेंस के मुख्य फोकस पर रखे प्रतिबिंध की स्थिति होती है?( A ) वक्रता केंद्र पर( B ) फोकस एवं वक्रता केंद्र के बिच( C ) अनंत पर( D ) ध्रुव एवं वक्रता केंद्र के बिचAnswer ⇒ ( C ) अनंत पर53. अवतल लेंस का आवर्धन (m) बराबर होता है :( A ) u/v( B ) uv( C ) u+v( D ) v/uAnswer ⇒ ( D ) v/u54. गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध है :( A ) r = 2f( B ) f=r( C ) f= 2/r( D ) r= f/2Answer ⇒ ( A ) r = 2f55. सोलर कुकर में प्रयोग किया जाता है :( A ) अवतल दर्पण का( B ) उत्तल दर्पण का( C ) समतल दर्पण का( D ) उत्तल तथा अवतल दर्पण काAnswer ⇒ ( A ) अवतल दर्पण का56. उत्तल लेंस में बना प्रतिबिंब होता है :( A ) बराबर और सीधा( B ) वास्तविक और उलटा( C ) वास्तविक और सीधा( D ) इनमें से कोई नहींAnswer ⇒ ( B ) वास्तविक और उलटा57. उत्तल लेंस में जब बिंब f और 2f के बीच रखा जाता है, तब बना प्रतिबिंब होता है :( A ) बड़ा और वास्तविक( B ) छोटा और वास्तविक( C ) छोटा और काल्पनिक( D ) बड़ा और काल्पनिकAnswer ⇒ ( A ) बड़ा और वास्तविक58. दो वक्रीय पृष्ठों से घिरे ठोस माध्यम को कहते हैं :( A ) गोलीय दर्पण( B ) त्रिज्या( C ) गोलीय लेंस( D ) समतल दर्पणAnswer ⇒ ( C ) गोलीय लेंस59. वह गोलीय दर्पण जो बाहर की तरफ वक्रित हो, कहलाता है:( A ) अवतल दर्पण( B ) समतल दर्पण( C ) उत्तल दर्पण( D ) इनमें से कोई नहींAnswer ⇒ ( C ) उत्तल दर्पणSearch;-Objective Question, modal paper, bihar board, science,अगर आप भी अपने पढ़ाई को High Level तक लेकर जाना तो Pustak Gyan Objective को join करे।यहाँ पर सभी बिषयों का Chapter Wise Objective & Subjective प्रश्न दिए गए हैं।
विज्ञान ( SCIENCE ) Class 10th प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन Objective Question 2023
अप्रैल 07, 2022
1
Tags
Good Work
जवाब देंहटाएं