Class 10th Science ( विज्ञान ) विधुत धारा के चुम्बकीय प्रभाव Objective Question 2023
SCIENCE OBJECTIVEहेलो दोस्तों आज मैं आप के लिए 10th Class केविधुत धारा के चुम्बकीय प्रभावका (Objective) प्रश्न लेकर आए हैं।★★★Bihar Board Matric Exam 2023 Objective Question ( Vvi Objective ) Bihar Board Class 10th Objective Question Answer & PDFअगर आप भी अपने पढ़ाई को High Level तक लेकर जाना तो Pustak Gyan Objective को join करे।यहाँ पर सभी बिषयों का Chapter Wise ObjectiveQ1. विधुत फ्यूज विधुत धारा के किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?(a) उष्मीय(b) चुंबकीय(c) रासायनिक(d) इनमें कोई नहींAnswer 👉 (a) उष्मीयQ2. एक किलोवाट-घंटा किसके बराबर होता है ?(a) 0.36 × 10¹⁰ जूल(b) 1.6 × 10⁻¹⁹ जूल(c) 3.6 × 10⁶ जूल(d) इनमें कोई नहींAnswer 👉 (c) 3.6 × 10⁶ जूलQ3. विधुत घंटी किस प्रभाव पर कार्य करती है ?(a) उष्मीय प्रभाव(b) रासायनिक प्रभाव(c) चुंबकीय प्रभाव(d) इनमें कोई नहींAnswer 👉 (c) चुंबकीय प्रभावQ4. लघुपथन के समय परिपथ में विधुत धारा का मान होता है –(a) बहुत कम हो जाता है(b) परिवर्तित नहीं होता।(c) बहुत अधिक बढ़ जाता है(d) निरंतर परिवर्तित होता हैAnswer 👉 (c) बहुत अधिक बढ़ जाता हैQ5. डायनेमो का सिद्धान्त आधारित है ?(a) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर(b) प्रेरित विद्युत पर(c) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर(d) इनमें से कोई नहींAnswer 👉 (a) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण परQ6. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?(a) दिष्ट धारा(b) प्रत्यावर्ती धारा(c) दोनों धाराएँ(d) इनमें से कोई नहींAnswer 👉(c) दोनों धाराएँQ7. विधुत बल्ब में कौन सी गैस भरी रहती है –(a) निर्वात रहता है(b) वायु भरी रहती है।(c) निष्क्रिय गैस भरी रहती है(d) हाइड्रोजन भरी रहती हैAnswer 👉 (c) निष्क्रिय गैस भरी रहती हैQ8. भारत में उत्पादित प्रत्यावर्ती विधुत धारा की आवृत्ति होती है –(a) 50 Hz(b) 60 Hz(c) 70 Hz(d) 80 HzAnswer 👉(a) 50 HzQ9. हमारे देश में विद्युन्मय तार एवं उदासीन तार के बीच कितना विभवांतर होता है ?(a) 100 V(b) 200 V(c) 220 V(d) 240 VAnswer 👉 (c) 220 VQ10. विधुन्मय तार किस रंग का होता है ?(a) हरा(b) लाल(c) काला(d) नीलाAnswer 👉 (b) लालQ11. किसी कुंडली में प्रेरित विद्युत वाहक बल का मान उसके सम्बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स के परिवर्तन की दर का(a) समानुपाती होता है(b) व्युत्क्रमानुपाती होता है(c) दोनों होते हैं(d) इनमें से कोई नहींAnswer 👉 (a) समानुपाती होता हैQ12. किसी छड चुम्बक के अंदर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा क्या होती है ?(a) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव(b) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव(c) उत्तर ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव(d) दक्षिण ध्रुव से पश्चिमी ध्रुवAnswer 👉 (b) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुवQ13. जल विधुत संयंत्र किस ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में रूपांतरित करता है ?(a) तापीय ऊर्जा(b) नाभिकीय ऊर्जा(c) सौर ऊर्जा(d) स्थितिज ऊर्जाAnswer 👉 (d) स्थितिज ऊर्जाQ14. वह उपकरण जो किसी परिपथ में विद्युत धारा की उपस्थिति संसूचित करता है, उस कहते हैं(a) वोल्टमीटर(b) आमीटर(c) गैल्वनोमीटर(d) इनमें से कोई नहींAnswer 👉 (b) आमीटरQ15. माइकल फैराडे थे, एक प्रसिद्ध(a) खगोलशास्त्री(b) भौतिकशास्त्री(c) रसायनशास्त्री(d) भू-वैज्ञानिकAnswer 👉 (b) भौतिकशास्त्रीQ16. विद्युत परिपथों की लघुपथन अथवा अतिभारण के कारण होने वाली हानि से सुरक्षा की सबसे महत्वपूर्ण युक्ति है :(a) आमीटर(b) फ्यूज(c) मेंस(d) प्लेटAnswer 👉 (b) फ्यूजQ17. चुम्बकों के सजातीय ध्रुवों के बीच परस्पर –(a) आकर्षण होता है(b) प्रतिकर्षण होता है(c) कभी आकर्षण कभी प्रतिकर्षण(d) इनमें से कोई नहींAnswer 👉 (b) प्रतिकर्षण होता है.Q18. घरेलू विधुत परिपथ में उदासीन तार का रंग होता है(a) लाल(b) हरा(c) काला(d) पीलाAnswer 👉 (c) कालाQ19. चुम्बकीय क्षेत्र का SI मात्रक है –(a) बेबर(b) टेसला(c) फैराडे(d) इनमे से कोई नहींAnswer 👉 (b) टेसलाQ20. विधुत – चुंबकीय प्रेरण की खोज किसने की थी ?(a) फैराडे ने(b) मैक्सवेल(c) फ्लेमिंग ने(d) एम्पियर नेAnswer 👉 (a) फैराडे नेQ21. दी गई वोल्टता के स्रोत से जुड़े किसी चालक में प्रति सेकंड उत्पन्न ऊष्मा होती है(a) धारा के समानुपाती(b) धारा के वर्ग के समानुपाती(C) धारा के व्युत्क्रमानुपाती(d) धारा के वर्ग के व्युत्क्रमानुपातीAnswer 👉 (b) धारा के वर्ग के समानुपातीQ22. निम्नलिखित पदार्थों में कौन चुम्बकीय पदार्थ नहीं है(a) लोहा(b) निकेल(C) पीतल(d) कोबाल्टAnswer 👉 (C) पीतलQ23. पृथ्वी का विभव होता है :(a) ऋणात्मक(b) धनात्मक(c) शून्य(d) अनंतAnswer 👉 (c) शून्यQ24. चुम्बकीय बल क्षेत्र का S.I. मात्रक है :(a) न्यूटन प्रति मीटर(b) न्यूटन प्रति एम्पियर(c) न्यूटन(d) न्यूटन प्रति एम्पियर मीटरAnswer 👉 (d) न्यूटन प्रति एम्पियर मीटरQ25. चुम्बकीय क्षेत्र के प्रभाव में विधुत-धारा :(a) ऊष्मा उत्पन्न करती है।(b) आकर्षण बल उत्पन्न करती है(c) चालक पर बल उत्पन्न होता है(d) इनमें से कोई घटना नहीं घटती हैAnswer 👉 (c) चालक पर बल उत्पन्न होता हैQ26. चुम्बक द्वारा धारावाही चालक पर लगाए गए बल की दिशा ज्ञात की जाती है –(a) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से(b) ओम के नियम से(c) मैक्सवेल के दक्षिण-हस्त नियम से(d) इनमें से किसी नियम से नहींAnswer 👉(a) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम सेQ27. विधुत मोटर को चलाया जा सकता है –(a) प्रत्यावर्ती धारा पर(b) दिष्ट धारा पर(c) प्रत्यावर्ती और दिष्ट दोनों धाराओं पर(d) इनमें से कोई नहींAnswer 👉 (c) प्रत्यावर्ती और दिष्ट दोनों धाराओं परQ28. विधुत मोटर की क्रिया आधारित है –(a) विधुत-धारा और चुंबकीय प्रभाव पर(b) चुंबक और विधुत-धारा के प्रभाव पर(c) आर्मेचर के घूर्णन पर(d) इनमें से किसी पर नहींAnswer 👉 (a) विधुत-धारा और चुंबकीय प्रभाव परQ29. डायनेमो के द्वारा बदला जाता है –(a) यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में(b) चुम्बकीय ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में(c) गतिज ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में(d) स्थितिज ऊर्जा को विधुत ऊर्जा मेंAnswer 👉 (a) यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा मेंQ30. विधुत मोटर के द्वारा बदला जाता है –(a) विधुत को यांत्रिक ऊर्जा में(b) चुम्बकीय ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में(c) गतिज ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में(d) स्थितिज ऊर्जा कोविधुत ऊर्जा मेंAnswer 👉 (a) विधुत को यांत्रिक ऊर्जा मेंQ31. विधुत-धारा के कारण उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा ज्ञात की जाती है ?(a) मैक्सवेल के दक्षिण-हस्त नियम से(b) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से(c) ओम के नियम से(d) ओटैंड के नियम सेAnswer 👉 (b) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम सेQ32. चुंबकीय क्षेत्र एक ऐसी राशि है जिसमें होते हैं(a) परिमाण(b) दिशा(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों(d) इनमें से कोई नहींAnswer 👉(c) ‘a’ और ‘b’ दोनोंvidyut dhara ka chumbakiy prabhav in hindi, विधुत धारा के चुम्बकीय प्रभाव , vvi Objective Question class 10th , science notes in hindi , Bihar board objective question 2022 ,vidyut dhara ka chumbakiy prabhav class 10Bihar Board ( BSEB ) PDFBihar Board Matric Exam 2023 Objective Question ( Vvi Objective ) Bihar Board Class 10th Objective Question Answer & PDFअगर आप भी अपने पढ़ाई को High Level तक लेकर जाना तो Pustak Gyan Objective को join करे।यहाँ पर सभी बिषयों का Chapter Wise Objective& Subjective प्रश्न दिए गए हैं।Bihar Board Matric Exam 2023:-Matric Exam 2023. Objective ( vvi objective ) मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए अति महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न Matric ka Question Answer 2023 आपको यहां पर मिल जाएगा जिससे आप अपने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी कर सकते हैं और आपने बोर्ड परीक्षा में अच्छे मार्क्स ला सकते
विधुत धारा के चुम्बकीय प्रभाव
जून 06, 2022
0
Tags