Type Here to Get Search Results !

Class 10th विज्ञान बिधुत धारा महत्वपूर्ण प्रश्न Hindi Matric Exam 2023 Electricity MCQ Objective Question कक्षा 10

 Class 10th विज्ञान विधुत धारा महत्वपूर्ण प्रश्न Hindi Matric Exam 2023 Electricity MCQ Objective Question कक्षा 10


Matric SCIENCE विज्ञान विधुत ( Current Electricity in HIndi ) : class 10th Science vidhut dhara ka objective question Answer 2023 Board Exam. Most Important Question Of Science. class 10th science objective question 2023 class 10th science vidhut Dhara chapter 3 objective question answer Bihar board. Matric objective question & answer.

बिधुत धारा

SCIENCE_OBJECTIVE_QUESTIONS

विधुत धारा 

1. प्रतिरोध का SI मात्रक क्या है?

 

( A ) जुल

( B ) एम्पियर

( C ) वॉट

( D ) ओम

 

Answer :- (D) ओम



2. 12 V विभवांतर के दो बिन्दुओं के बीच 2 कुलम्ब आवेश को ले जाने में कार्य किया जाता

है-

 

( A ) 6J

( B ) 24 J

( C ) 14J

( D ) 10 J

 

Answer :- (B) 24 J



3. सेल के विधुत वाहक बल का मात्रक होता है

 

( A ) ओम

( B ) वोल्ट

( C ) एम्पियर

( D ) कूलम्ब

 

Answer :- (B) वोल्ट

 

4. एक एमीटर के स्केल पर 0 तथा 2A के बीच 20 विभाग है इसका अल्पतमांक है-

 

( A ) 0.1A

( B ) 0.01A

( C ) 0.2A

( D ) 0.02A

 

Answer :- (A) 0.1A

 

5. आवेश का S.I. मात्रक होता है-

 

( A ) वोल्ट

( B ) ओम

( C ) जूल

( D ) कुलम्ब

 

Answer :- (D) कुलम्ब

 

6. जब किसी चालक तार से विधुत धारा प्रवाहित होती हैं तो गतिशील कण होते हैं-

 

( A ) परमाणु

( B ) आयन

( C ) प्रोटॉन

( D ) इलेक्ट्रॉन

 

Answer :- (D) इलेक्ट्रॉन

 

7. निम्नलिखित में कौन विधुत का सुचालक है ?

 

( A ) सल्फर

( B ) प्लास्टिक

( C ) आयोडीन

( D ) ग्रेफाइट

 

Answer :- (D) ग्रेफाइट



8. विभवान्तर का मात्रक होता है ?

 

( A ) वाट

( B ) एम्पियर

( C ) वोल्ट

( D ) ओम

 

Answer :- (C) वोल्ट

 

9. विधुत बल्ब का तन्तु किस धातु का बना होता है?

 

( A ) लोहा

( B ) टंगस्टन

( C ) ताँबा

( D ) सोना

 

Answer :- (B) टंगस्टन

 

10. 10 ओम एवं 20 ओम के दो प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा-

 

( A ) 20 ohm

( B ) 20/3 ohm

( C ) 30 ohm

( D ) 10 ohm

 

Answer – (C) 30 ohm

 

11. निम्न में से कौन अद्ध चालक नहीं है?

 

( A ) सिलिकन

( B ) जर्मेनियम

( C ) पारा

( D ) कोई नहीं

 

Answer :- (C) पारा

 

12. वोल्ट/ऐम्पियर प्रदर्शित करता है-

 

( A ) ऐम्पियर

( B ) वोल्ट

( C ) ओम

( D ) वाट

 

Answer :- (C) ओम

 

13. विधुत प्रतिरोध का मात्रक है-

( A ) ऐम्पियर

( B ) वोल्ट

( C ) ओम

( D ) वाट

 

Answer :- (C) ओम

 

14. विधुत धारा का मात्रक होता है-

( A ) वाट

( B ) वोल्ट

( C ) ओम्

( D ) एम्पियर

 

Answer :- (D) एम्पियर

 

15. 1,2 और 3 ओम के 3 प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा-

( A ) 1ओम

( B ) 2 ओम

( D ) 3 ओम

( D ) 6 ओम

 

Answer :- (D) 6 ओम

 

16. विभवान्तर का S.I. मात्रक क्या होता है ?

( A ) जुल

( B ) वाट

( C ) एम्पियर

( D ) वोल्ट

 

Answer :- (D) वोल्ट

 

17. विभव का मात्रक है-

( A ) ऐम्पिगर

( B ) वोल्ट

( C ) ओम

( D ) वाट

 

Answer :- (B) वोल्ट

 

18. 100 W -220 V के विधुत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध क्या होगा?

( A ) 900 ओम

( B ) 484 ओम

( C ) 220 ओम

( D ) 100 ओम

 

Answer :- (B) 484 ओम

 

19. टंगस्टन निनलिखित में से किस ताप पर पिलता है?

( A ) 2500°C

( B ) 3000°C

( C ) 3500°C

( D ) 4000°C

 

Answer :- (C) 3500°C

 

20. विद्यत शक्ति का मात्रक है-

( A ) ऐम्पियर

( B ) वोल्ट

( C ) ओम

( D ) वाट

 

Answer :- (D) वाट

 

21. एक HP (अश्व शक्ति) बराबर होता है

( A ) 746 W

( B ) 736 W

( C ) 767 W

( D ) 756 W

 

Answer :- (A) 746 W

 

10 वी परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रश्न 

 

22. निम्न में से कौन-सा संबंध सत्य है ?

( A ) V=1/R

( B ) V=R/1

( C ) V=IR

( D ) V=IR2

 

Answer ( C ) V=IR

 

23. निम्न में से कौन-सा पद विधुत परिपथ में विधुत शक्ति को निरूपित करता है ?

( A ) I2R

( B ) IR2

( C ) V2I

( D ) VI2

 

Answer ( A ) I2R

 

24. स्थिर विधुत में आवेश

( A ) विरामावस्था में रहते हैं

( B ) गति की अवस्था में रहते हैं

( C ) दोनों अवस्था में रहते हैं

( D ) किसी भी अवस्था में नहीं रहते हैं

 

Answer ( A ) विरामावस्था में रहते हैं

 

25. धारा में आवेश रहते हैं

( A ) विरामावस्था में

( B ) गति की अवस्था में

( C ) किसी भी अवस्था में रह सकते हैं।

( D ) इनमें से कोई नहीं

 

Answer ( B ) गति की अवस्था में

 

 बिधुत धारा ऑब्जेक्टिव प्रश्न

 

26. ऊर्जा का S.I. मात्रक होता है

( A ) कैलोरी

( B ) जूल

( C ) ताप

( D ) इनमें से कोई नहीं

 

Answer ( B ) जूल

 

27. 1 किलो-वाट-घंटा का व्यावहारिक मात्रक क्या है ?

( A ) यूनिट

( B ) वाट

( C ) वाट-घंटा

( D ) जूल/घंटा

 

Answer ( A ) यूनिट

 

28. 1 जूल का मान होता है

( A ) 4.18 कैलोरी

( B ) 0.24 कैलोरी

( C ) 0.42 कैलोरी

( D ) इनमें से सभी सत्य हैं

 

Answer ( B ) 0.24 कैलोरी

 

29. शुष्क सेल में ऋण इलेक्ट्रोड किस धातु का होता है ?

( A ) कार्बन का

( B ) जस्ता का

( C ) तांबा का

( D ) इनमें से कोई नहीं

 

Answer ( B ) जस्ता का

 

30. शुष्क सेल में धन इलेक्ट्रोड किस धातु का होता

( A ) कॉपर का

( B ) जस्ता का

( C ) कार्बन का

( D ) लोहे का

 

Answer ( C ) कार्बन का

 

31. किसी बल्व से 220 V पर 2A की धारा प्रवाहित होती है, तो फिलामेंट का प्रतिरोध होगा

( A ) 55 ohm

( B ) 10 ohm

( C ) 220 ohm

( D ) 110 ohm

 

Answer :- (D) 110 ohm

 

32. बैटरी से किस प्रकार से धारा प्राप्त होती

( A ) AC

( B ) DC

( C ) AC और DC Girls

( D ) इनमें कोई नहीं

 

Answer :- (B) DC

 

33. आमीटर को विधुत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है

( A ) श्रेणी क्रम

( B ) समांतर क्रम

( C ) A और B दोनों

( D ) इनमें कोई नहीं

 

Answer :- (A) श्रेणी क्रम

 

34. वोल्टमीटर को विधुत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है

( A ) श्रेणी क्रम

( B )समांतर क्रम

( C ) A और B दोनों

( D ) इनमें कोई नहीं

 

Answer:- समांतर क्रम

 

35. विभवांतर मापने वाले यंत्र को कहा जाता है?

( A ) अमीटर

( B ) वोल्टमीटर

( C ) गैल्वेनोमीटर

( D ) इनमें कोई नहीं

 

Answer :- (B ) वोल्टमीटर

 

36. 1 वोल्ट कहलाता है ?

( A ) जूल/ सेकंड

( B ) जूल/कुलम्ब

( C ) जूल /एम्पियर

( D ) इनमें कोई नहीं

 

Answer :- (B जूल/कुलम्ब

 

37. किलोवाट घंटा (KWH ) मात्रक है

( A ) धारा का

(B ) समय का

( C ) विधुत ऊर्जा का

( D ) विधुत शक्ति का

 

Answer :-(C) विधुत ऊर्जा का

 

38. विधुत हीटर की कुंडली में किसका प्रयोग किया जाता है-

( A ) नाइक्रोम

( B ) टंगस्टन

( C ) तांबा

( D ) जस्ता

 

Answer :- (A) नाइक्रोम

 

39. विधुत चुम्बक बनाए जाते है ?

( A ) इस्पात के

( B ) चांदी के

( C ) पीतल के

( D ) नरम लोहे के

 

Answer :- (D) नरम लोहे के

 

40. विधुत धारा उत्पन्न करने की युक्ति है

( A ) जनित्र

( B ) मोटर

( C ) एमीटर

( D ) गैल्वेनोमीटर

 

Answer :- (A) जनित्र

 

41. जिन पदार्थों में विधुत मुक्त रूप से प्रवाहित हो सकती है, उन्हें कहते हैं

( A ) अर्द्धविधुत चालक

( B ) विधुत रोधी

( C ) विधुत चालक

( D ) इनमें से कोई नहीं

 

Answer ( C ) विधुत चालक

 

42. जिन पदार्थों से विधुत प्रवाह आसानी से नहीं होता है, उसे कहते हैं

( A ) विधुत रोधी

( B ) विधुत चालक

( C ) ( A ) और ( B ) दोनों

( D ) इनमें से कोई नहीं

 

Answer ( A ) विधुत रोधी

 

43. विधुत प्रवाह की दिशा मानी जाती है

( A ) ऋण टर्मिनल से धन टर्मिनल की ओर

( B ) धन टर्मिनल से ऋण टर्मिनल की ओर

( C ) किसी भी दिशा में

( D ) इनमें से कोई नहीं

 

Answer ( B ) धन टर्मिनल से ऋण टर्मिनल की ओर

 

44. एकांक समय में विधुत आवेश के परिमाण केप्रवाह को क्या कहा जाता है ?

( A ) विधुत विभव

( B ) विधुत प्रतिरोध

( C ) विधुत धारा

( D ) इनमें से कोई नहीं

 

Answer ( C ) विधुत धारा

 

45. किसी तार से विधुत धारा प्रवाहित होती है तो तार के प्रत्येक बिन्दु से कितना इलेक्ट्रॉन अपवाहित होती है ?

( A ) 1.6 x 1019

( B ) 4.32 x 1027

( C ) 6 x 1018

( D ) इनमें से कोई नहीं

 

Answer   ( C ) 6 x 1018

 

46. किसी विधुत लैंप के तंतु से 0.4A की धारा प्रवाहित हो रही है। अगर लैम्प तीन घंटे तक प्रकाश देता है तो प्रवाहित आवेश है

( A ) 4320 कूलॉम

( B ) 1.6 x 1019 कूलॉम

( C ) 1.6 x 1019 कूलॉम

( D ) इनमें से कोई नहीं

 

Answer ( A ) 4320 कूलॉम

 

47. किसी विधुत परिपथ में परिपथ के प्रतिरोध को परिवर्तित करने के लिए किस युक्ति का उपयोग किया जाता है?

( A ) धारा नियंत्रक

( B ) परिवर्ती प्रतिरोध

( C ) ( A ) एवं ( B ) दोनों

( D ) इनमें से कोई नहीं

 

Answer -( A ) धारा नियंत्रक

 

 48. किसी कुण्डली का प्रतिरोध ज्ञात करने का सूत्र है

( A ) R  = V X I

( B ) R = V/I

( C ) R = l/V

( D ) R = V -l

 

Answer ( B ) R = V/I

 

49. बिजली के फ्यूज (Fuse) का तार बना होता है-

( A ) टिन का

( B ) ताँबे का

( C ) ताँबे और टिन दोनों का

( D ) इनमें से कोई नहीं

 

Answer ( C ) ताँबे और टिन दोनों का

 

50. leV (Electron volt) बराबर होता है

( A ) 1.6 x 10-19 J

( B ) 1.6 x 10-30 J

( C ) 1.6 x 1027 J

( D ) इनमें से कोई नहीं

 

Answer   ( A ) 1.6 x 10-19 J

 

51.  1 m A = कितना होता है?

( A ) 10-3A

( B ) 10-2A

( C ) 10-1A

( D ) 10-11 A

 

Answer ( A ) 10-3A

 

52. 1 μ A = कितना है ?

( A ) 10-5A

( B ) 10-4A

( C ) 10-3A

( D ) 10-6A

 

Answer ( D ) 10-6A

 

53. चालक में इलेक्ट्रॉन तभी गमन कर सकता है जब चालक के अनुदिश

( A ) विधुत दाब में कोई अंतर नहीं होता है

( B ) विधुत दाब में अंतर होता है

( C ) विधुत दाब सभी स्थानों पर समान होता है

( D ) विधुत दाब का कोई महत्त्व नहीं है

 

Answer ( B ) विधुत दाब में अंतर होता है

 

बिधुत धारा ऑब्जेक्टिव प्रश्न

 

54.अगर Q आवेश विभवांतर V से प्रवाहित हो तो किया गया कार्य होगा

( A ) V/Q

( B ) Q/V

( C ) V.Q

( D ) V–Q

 

Answer ( C ) V.Q

 

55. सेल बाहरी परिपथ में जिस प्लेट से धारा भेजती है, उसे सेल को कहते हैं

( A ) धन-ध्रुव

( B ) ऋण-ध्रुव

( C ) दोनों

( D ) इनमें से कोई नहीं


Answer   ( A ) धन-ध्रुव


56. किसी चालक का प्रतिरोध निर्भर करता है

( A ) चालक की लम्बाई पर

( B ) चालक के अनप्रस्थ काट के क्षेत्रफल पर

( C ) चालक की प्रकृति पर

( D ) उपर्युक्त सभी पर


Answer ( D ) उपर्युक्त सभी पर


57. किसी स्थाई विधुत धारा [ द्वारा समय I में उत्पन्न ऊष्मा की मात्रा क्या है यदि ऊष्मा H है

( A ) H = Vt

( B ) H = VIt

( C ) H = VI/तो

( D ) H = Vt/II


Answer ( B ) H = VItवित्त


Science_objective objective_question matric_midel_set 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Area