Type Here to Get Search Results !

Gk in Hindi जनरल नॉलेज हिन्दी सामान्य ज्ञान 100 अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

 GK Questions | World Facts | UAE GK | World GK | United States GK | School Current Affairs | School GK | Web Stories | World Current Affairs  

General knowledge

ये आसान जीके प्रश्न हिंदी में 2023 में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण होंगे जो 'जनरल नॉलेज प्रश्न' हिंदी में होंगे। हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये आसान जीके प्रश्न और उत्तर पसंद आएंगे जिससे आपका जनरल नॉलेज बढ़ेगा।

ये 100 आसान जीके प्रश्न हिंदी में 7वीं से 10वीं कक्षा के स्तर के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। छात्र इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अपने जीके और करेंट अफेयर्स के प्रश्नों के उत्तर देने में सुधार कर सकते हैं।

हमने सबसे अधिक अनुशंसित जनरल नॉलेज विषयों में से चयनित सबसे महत्वपूर्ण 100 आसान जीके प्रश्न हिंदी में दिए हैं और हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये 100 आसान जीके प्रश्न हिंदी में पसंद आएंगे और आपका जीके लेवल बढ़ेगा।

इसलिए चलो, इन 100 आसान जीके प्रश्नों को पढ़ें और 2023 में होने वाली किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए अपने जनरल नॉलेज लेवल को बढ़ाएं


प्रश्न (1) ब्लू पर्वत और ग्रीन पर्वत किस देश में स्थित पर्वत हैं?
उत्तर: संयुक्त राज्य अमेरिका ।

प्रश्न (2) विश्व में मूंगफली का सर्वाधिक उत्पादक देश कौन–सा है?
उत्तर: भारत ।

प्रश्न (3) गौतम बुद्ध द्वारा भिक्षुणी संघ की स्थापना कहां की गई थी?
उत्तर: वैशाली ।


प्रश्न (4) ‘चिपको आंदोलन’ का नेतृत्व किसने किया था?
उत्तर: सुन्दरलाला बहुगुणा ।


प्रश्न (5) प्रकाश का वेग अधिकतम कहां पर होता है?
उत्तर: निर्वात में ।

प्रश्न (6) संयुक्त राष्ट्र संघ के महासभा का अधिवेशन वर्ष में न्यूनतम कितने बार होता है?
उत्तर: एक बार ।

प्रश्न (7) अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास स्थान को क्या कहा जाता है?
उत्तर: व्हाइट हाउस ।

प्रश्न (8) बादामी के चालुक्य वंश की स्थापना किसने की थी?
उत्तर: जयसिंह ने ।

प्रश्न (9) किस वायसराय के शासन काल की सबसे प्रमुख घटना 1857 की विद्रोह था?
उत्तर: लॉर्ड कैनिंग ।

प्रश्न (10) साहित्य के क्षेत्र में भारत का सर्वोच्च पुरस्कार कौन–सा है?
उत्तर: ज्ञानपीठ पुरस्कार ।

प्रश्न (11) जूनो मिशन (नासा द्वारा) किस गृह के लिए है?
उत्तर: बृहस्पति ।

प्रश्न (12) कार्बन का शुद्धतम रूप क्या होता है?
उत्तर: हीरा ।

प्रश्न (13) भारत में ज्ञानपीठ पुरुस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
उत्तर: साहित्य ।

प्रश्न (14) कलिंग युद्ध का वर्णन अशोक के किस शिलालेख में मिलता है?
उत्तर: तेरहवें शिलालेख ।

प्रश्न (15) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन की स्थापना किस वर्ष की गयी थी?
उत्तर: 1950 ई. ।

प्रश्न (16) ग्रामीण विद्युतीकरण निगम की स्थापना कब की गयी थी?
उत्तर: जुलाई, 1969

प्रश्न (17) 1998 में राष्ट्रमंडल खेल का आयोजन कहां किया गया था?
उत्तर: कुआलालम्पुर, मलेशिया ।

प्रश्न (18) कौन विश्व का सबसे छोटा महासागर है?
उत्तर: आर्कटिक महासागर ।

प्रश्न (19) शरीर की सभी कार्यों का नियंत्रण कौन–सा अंग करता है?
उत्तर: मस्तिष्क ।

प्रश्न (20) अविश्वास प्रस्ताव पर परिचर्चा के लिए तिथि कौन तय करता है?
उत्तर: लोकसभाध्यक्ष ।

प्रश्न (21) महादेवी वर्मा को उनकी किस रचना के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया था?
उत्तर: ‘यामा’ ।

प्रश्न (22) सौरमंडल में आकार की दृष्टि से पृथ्वी का स्थान कौन–सा है?
उत्तर: पांचवां ।

प्रश्न (23) शरीर के किस अंग को रक्त बैंक कहते हैं?
उत्तर: प्लीहा ।

प्रश्न (24) स्वामी विवेकानंद ने शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन को कब संबोधित किया था?
उत्तर: 1893 में ।

प्रश्न (25) जलियावाला हत्याकांड कब हुआ था?
उत्तर: 13 अप्रैल 1919

प्रश्न (26) विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर: दो दिसंबर ।

प्रश्न (27) किस महासागर में द्वीपों की संख्या सर्वाधिक है?
उत्तर: प्रशांत महासागर ।

प्रश्न (28) सूचना का अधिकार कानून किस वर्ष लागू हुआ?
उत्तर: 2005 में ।

प्रश्न (29) बृहस्पति ग्रह की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी?
उत्तर: गैलीलियो ।


प्रश्न (30) विकसित देशों की मुद्रा को क्या कहते है?
उत्तर: हार्ड करेंसी ।

प्रश्न (31) सूर्य के उच्च ताप का कारण क्या है?
उत्तर: हाईड्रोजन का नाभिकीय संलयन ।

प्रश्न (32) ओजान परत पृथ्वी को किस विकिरण से बचाती है?
उत्तर: अंतरिक्षीय एवं अन्य विकिरण ।

प्रश्न (33) सिक्खों का प्रथम गुरु कौन थे?
उत्तर: गुरु नानक ।

प्रश्न (34) भारत धर्म महामंडल की स्थापना किसने की थी?
उत्तर: पं. दीनदयाल शर्मा ।

प्रश्न (35) भारत के किस राज्य में ‘नाव दौड़‘ लोकप्रिय हैं?
उत्तर: केरल ।

प्रश्न (36) भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार कौन सा है?
उत्तर: भारत रत्न ।

प्रश्न (37) भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
उत्तर: सन् 1935 में ।

प्रश्न (38) गंगा को राष्ट्रीय नदी कब घोषित किया गया था?
उत्तर: 4 नवम्बर, 2008

प्रश्न (39) मौर्यकाल में शिक्षा का सर्वाधिक प्रसिह् केन्द्र (विश्वविद्यालय) कौन–सा था?
उत्तर: तक्षशिला विश्वविद्यालय ।

प्रश्न (40) पृथ्वी की आकाशगंगा को क्या कहते है?
उत्तर: मंदाकिनी ।

प्रश्न (41) भारत की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी कौन–सी है?
उत्तर: पी.टी.आई. ।

प्रश्न (42) सूर्य और पृथ्वी के के बीच अधिकतम दूरी कब होती है?
उत्तर: 4 जुलाई को ।

प्रश्न (43) राष्ट्रपति को किस विधि से हटाया जा सकता है?
उत्तर: महाभियोग द्वारा ।

प्रश्न (44) ‘निक्स ओलंपिया’ पर्वत सौर मंडल के किस ग्रह पर स्थित है?
उत्तर: मंगल ।

प्रश्न (45) किसने मोबाइल का आविष्कार किया था?
उत्तर: मार्टिन कूपर ।

प्रश्न (46) ‘अलास्का’ किस देश का भाग है?
उत्तर: संयुक्त राज्य अमेरिका ।

प्रश्न (47) रेबीज के टीके के खोज किसने की थी?
उत्तर: लुई पाश्चर ।

प्रश्न (48) विश्व प्रसिह् ‘कुंभ मेला’ उत्तराखंड के किस शहर में लगता है?
उत्तर: हरिद्वार ।

प्रश्न (49) क्षेत्रफल में विश्व का सबसे बड़ा देश कौन है?
उत्तर: रूस ।

प्रश्न (50) रणजी ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?
उत्तर: क्रिकेट ।

प्रश्न (51) व्यास सम्मान का संबंध किस क्षेत्र से है?
उत्तर: साहित्य क्षेत्र ।

प्रश्न (52) तराइन का पहला युद्ध किस वर्ष हुआ था?
उत्तर: 1191 ई. में ।

प्रश्न (53) दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार ने कब शुरू किया?
उत्तर: 1969.

प्रश्न (54) भारत में राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया किस देश के संविधान से ली गई है?
उत्तर: अमेरिका के संविधान ।

प्रश्न (55) सौर मंडल में सबसे तेज गति से सूर्य की परिक्रमा करने वाला ग्रह कौन–सा है?
उत्तर: बुध ।

प्रश्न (56) भूदान आंदोलन के प्रवर्तक कौन थे?
उत्तर: बिनोवा भावे ।

प्रश्न (57) लोकसभा के लिए प्रथम आम चुनाव कब हुआ था?
उत्तर: 1952 ।

प्रश्न (58) जीण माता मंदिर कहां स्थित है?
उत्तर: सीकर (राजस्थान) ।


प्रश्न (59) ‘एग्रीकल्चर’ किस भाषा का शब्द है?
उत्तर: लैटिन भाषा ।

प्रश्न (60) आर्किमिडीज किस देश से संबंधित थे?
उत्तर: यूनान ।

प्रश्न (61) किस वायसराय का संबंध ‘ब्रेकडाउन प्लान’ से था?
उत्तर: लॉर्ड वेवेल का ।

प्रश्न (62) बम्बई राज्य को विभाजित करके महाराष्ट्र तथा गुजरात नामक दो अलग–अलग राज्य कब बनाए गए?
उत्तर: 1960 ई. में ।

प्रश्न (63) भारत के किस राज्य में बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर दोनों ही मानसूनी शाखाओं से वर्षा होती है?
उत्तर: पंजाब में ।

प्रश्न (64) ‘लासौंग उत्सव’ किस राज्य में मनाया जाता है?
उत्तर: सिक्किम ।

प्रश्न (65) अमेजन नदी किस महासागर में गिरती है?
उत्तर: अटलांटिक महासागर ।

प्रश्न (66) भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
उत्तर: मुंबई ।

प्रश्न (67) राष्ट्रपति पद हेतु निर्वाचन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा क्या होती है?
उत्तर: 35 वर्ष ।

प्रश्न (68) ‘धुंआधार जलप्रपात’ भारत के किस राज्य में है?
उत्तर: मध्य प्रदेश में ।

प्रश्न (69) किस धातु का प्रयोग मानव द्वारा सबसे पहले किया गया?
उत्तर: तांबा धातु ।

प्रश्न (70) भारत के संविधान निर्माण में कितना समय लगा था?
उत्तर: 2 वर्ष, 11 महीना, 18 दिन ।

प्रश्न (71) गायत्री मंत्र किस देवता को सम्बोधित किया गया है?
उत्तर: सविता ।

प्रश्न (72) भारतीय जनता पार्टी का गठन कब किया गया था?
उत्तर: 6 अप्रैल, 1980 ।

प्रश्न (73) दूरबीन की आविष्कार किसने किया था?
उत्तर: हंस लिपर्शे।

प्रश्न (74) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना कब प्रांरभ की गयी थी?
उत्तर: 1 अप्रैल, 1969 ई. ।

प्रश्न (75) भारत में प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर: राष्ट्रपति ।

प्रश्न (76) भारतीय संविधान में प्रथम संशोधन किस वर्ष हुआ था?
उत्तर: 1951 ई. में ।

प्रश्न (77) ‘बिना ताज का बादशाह’ किसे कहा जाता है?
उत्तर: सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ।

प्रश्न (78) अरावली पर्वत की सर्वोच्च चोटी कौन–सी है?
उत्तर: गुरुशिखर ।

प्रश्न (79) ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ किसकी रचना है?
उत्तर: जवाहरलाल नेहरू ।

प्रश्न (80) भारत की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कौन–सी है?
उत्तर: कांग्रेस ।

प्रश्न (81) बैंक दर से क्या प्रभावित होता है?
उत्तर: ब्याज की बाजार दर ।

प्रश्न (82) कांग्रेस 1907 ई. के सूरत अधिवेशन में किन दो दलों में विभाजित हो गया था?
उत्तर: नरम दल और गरम दल ।

प्रश्न (83) भारत में मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर: राष्ट्रपति ।

प्रश्न (84) किस वित्तीय वर्ष में ‘सर्वशिक्षा अभियान’ प्रारम्भ किया गया?
उत्तर: 2001-2002

प्रश्न (85) द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान प्रथम परमाणु बम कहां गिराया गया था?
उत्तर: हिरोशिमा; जापान ।

प्रश्न (86) किडनी की कार्यात्मक यूनिट क्या होती है?
उत्तर: नेफ्रोन ।

प्रश्न (87) कोयला किस प्रकार का चट्टान है?
उत्तर: परतदार चट्टान ।

प्रश्न (88) गुप्तकाल का सबसे महत्वूपर्ण उद्योग था?
उत्तर: वस्त्र उद्योग ।

प्रश्न (89) चीनी का जल में विलयन कौन–सा मिश्रण कहलाता है?
उत्तर: समांग मिश्रण ।

प्रश्न (90) दक्षिण अमेरिका के मूल निवासी को क्या कहते है?
उत्तर: रेड इंडियन ।

प्रश्न (91) भारत में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती कब मनायी जाती है?
उत्तर: 23 जनवरी को ।

प्रश्न (92) सोते हुए व्यक्ति को जगाने के लिए कितने डेसीबल की ध्वनि पर्याप्त होती है?
उत्तर: 50 डेसबील ।

प्रश्न (93) मुगल काल में सबसे बड़ा साम्राज्य किस शासक का था?
उत्तर: औरंगजेब ।

प्रश्न (94) भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार बनने हेतु न्यूनतम उम्र सीमा क्या होती है?
उत्तर: 25 वर्ष ।

प्रश्न (95) राज्यसभा में कुल कितने सदस्य हो सकते हैं?
उत्तर: 250

प्रश्न (96) भारत में नारियल का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन है?
उत्तर: केरल ।

प्रश्न (97) मनुष्यों ने स्थायी आवास बनाना किस काल में प्रारम्भ किया था?
उत्तर: नव पाषाण काल में ।

प्रश्न (98) संविधान के किस अनुच्छेद में विधान सभा का गठन वर्णित है?
उत्तर: अनुच्छेद 170 में ।

प्रश्न (99) पृथ्वी के केन्द्र में कौन–सा चुम्बकीय पदार्थ है?
उत्तर: निकेल ।

प्रश्न (100) दक्षिण भारत में विजय प्राप्त करने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था?
उत्तर: अलाउद्दीन खिलजी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Ads Area