बिहार आई.टी.आई जीके प्रश्न पत्र 2023
दोस्तों, यहां आई.टी.आई प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए 50 महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिए गए हैं जो आई.टी.आई प्रवेश परीक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। सभी प्रश्नों को याद रखें और इन्हें अपने दोस्तों के साथ साझा करें। आई.टी.आई प्रवेश परीक्षा सामान्य ज्ञान | आई.टी.आई परीक्षा
1. निम्न में कौन – सी झील नमक की झील ( Salt Lake) है ?
( A ) वूलर
( B ) डल
( C ) भीमताल
( D ) साम्भर
Answer ⇒ D
2. पंचतंत्र को किसने लिखा था ?
( A ) भास ( Bhasa )
( B ) जयदेव
( C ) विष्णु शर्मा
( D ) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C
3. फेदोमीटर का उपयोग किसे मापने के लिए किया जाता है ?
( A ) भूचाल
( B ) वर्षा
( C ) समुद्र की गहराई
( D ) ध्वनि तीव्रता
Answer ⇒ C
4. केंचुए , किसानों के दोस्त हैं , क्योंकि वे
( A ) खाद मिट्टी पैदा करते हैं
( B ) बैक्टीरिया खाते हैं
( C ) मिट्टी का उपजाऊपन बढ़ाते हैं
( D ) खरपतवार की पैदावार को रोकते हैं
Answer ⇒ C
5. निम्न में से ” नीला ग्रह ” किसे कहते हैं ?
( A ) शनि
( B ) पृथ्वी
( C ) बृहस्पति
( D ) मंगल
Answer ⇒ B
6 . भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए अधिकतम आयु सीमा कितनी निर्धारित की गई है ?
( A ) 58 वर्ष
( B ) 62 वर्ष
( C ) 65 वर्ष
( D ) ऐसी कोई सीमा नहीं है
Answer ⇒ D
7. गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश निम्न में से किस स्थान पर दिया था ?
( A ) कुशीनगर
( B ) सारनाथ
( C ) बोधगया
( D ) लुम्बिनी
Answer ⇒ B
8 . ‘ वापस वेदों की ओर ( Back to the Vedas ) यह आदर्श वाक्य किसने दिया था ?
( A ) रामकृष्ण परमहंस
( B ) राजा राममोहन राय
( C ) स्वामी दयानन्द सरस्वती
( D ) स्वामी विवेकानन्द
Answer ⇒ C
9 . ‘ एयरफोर्स वन ‘ जहाज में कौन यात्रा करता है ?
( A ) भारत के राष्ट्रपति
( B ) चीन के राष्ट्रपति
( C ) भारत के प्रधानमंत्री
( D ) अमेरिका के राष्ट्रपति
Answer ⇒ D
10. जवाहर सुरंग कहाँ पर स्थित है ?
( A ) हिमाचल प्रदेश
( B ) राजस्थान
( C ) पश्चिमी बंगाल
( D ) जम्मू और कश्मीर
Answer ⇒ D
11. निम्नलिखित में से कौन – सी महिला भारत से विदेश में नियुक्त की गई प्रथम महिला राजदूत थी ?
( A ) सरोजिनी नायडू
( B ) अरुणा आसफ अली
( C ) विजय लक्ष्मी पण्डित
( D ) सी . बी . मुथम्मा
Answer ⇒ C
12. अमरीका के किस अन्तरिक्ष यान ( Space shuttle ) में विस्फोट होने से कल्पना चावला एवं अन्य अन्तरिक्ष यात्रियों की मृत्यु हुई ?
( A ) चैलेंजर
( B ) वोयजर
( C ) कोलम्बिया
( D ) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C
13. भारत में किस प्रकार के विद्युत का सर्वाधिक उत्पादन होता है ?
( A ) जल विद्युत
( B ) ताप विद्युत
( C ) परमाणु विद्युत
( D ) पवन विद्युत
Answer ⇒ B
14. ‘ काँच उद्योग ‘ के लिए उत्तर प्रदेश का कौन – सा नगर विख्यात है ?
( A ) लखनऊ
( B ) मक्खनपुर
( C ) रेणुकूट
( D ) फिरोजाबाद
Answer ⇒ D
15. उत्तर प्रदेश में तेलशोधक कारखाना निम्नलिखित में से किस स्थान पर है ?
( A ) मिर्जापुर
( B ) मथुरा
( C ) मुरादाबाद
( D ) मऊनाथभंजन
Answer ⇒ B
16. सन् 1829 में सती प्रथा का उन्मूलन निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया था ?
( A ) लॉर्ड कर्जन
( B ) लॉर्ड वेलेजली
( C ) लॉर्ड लिटन
( D ) लॉर्ड विलियम बेंटिंक
Answer ⇒ D
17. ‘ हर्षचरित ‘ जिसमें हर्ष के जीवन वर्णन किया गया है , निम्नलिखित में से किसके द्वारा लिखा गया था ?
( A ) हर्षवर्धन
( B ) कौटिल्य
( C ) बाणभट्ट
( D ) जयदेव
Answer ⇒ C
18. निम्नलिखित में से किस खिलजी शासक ने दिल्ली के राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने ससुर की हत्या कर दी थी ?
( A ) कुतुबुद्दीन ऐबक ने
( B ) जलालुद्दीन खिलजी ने
( C ) गयासुद्दीन ने
( D ) अलाउद्दीन खिलजी ने
Answer ⇒ D
19. निम्नलिखित में से किसको अपनी विजयों के कारण भारत का नेपोलयन कहा जाता है ?
( A ) स्कन्दगुप्त को
( B ) चन्द्रगुप्त को
( C ) ब्रह्मगुप्त को
( D ) समुद्रगुपत को
Answer ⇒ D
20. संविधान के अनुच्छेद -1 में भारत को क्या कहा गया है ?
( A ) परिसंघ
( B ) परिसंघ , प्रबल एकात्मक आधार के साथ
( C ) महासंघ
( D ) राज्यों का संघ
Answer ⇒ D
I.T.I Entrance Exam General Knowledge Objctive 2021
21. निम्नलिखित में से यह किसने कहा है कि ” मानव प्राकृतिक रूप से एक राजनीतिक प्राणी है ” ?
( A ) प्लेटो ने
( B ) अरस्तू ने
( C ) हॉब्स ने
( D ) रूसो ने
Answer ⇒ B
22. राजनीतिक समता पाई जाती है
( A ) विशेषाधिकारों के अभाव में
( B ) सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार में
( C ) धन के समान वितरण में
( D ) व्यक्ति की तर्कसंगतता ( बौद्धिकता ) में
Answer ⇒ B
23. निम्नलिखित में से वे दो शब्द कौन – से हैं जिनका समावेशन 42 वें संशोधन द्वारा संविधान की उद्देशिका में किया गया था ?
( A ) धर्मनिरपेक्ष , लोकतांत्रिक
( B ) प्रभुत्वसम्पन्न , लोकतांत्रिक
( C ) समाजवादी , धर्मनिरपेक्ष
( D ) धर्मनिरपेक्ष , गणतंत्र
Answer ⇒ C
24. विभिन्न औद्योगिक फर्मे निम्नलिखित में से किसके अधीन सजातीय माल का उत्पादन करती हैं ?
( A ) एकाधिकार
( B ) एकाधिकारी प्रतियोगिता
( C ) अल्पाधिकारी
( D ) पूर्ण प्रतियोगिता
Answer ⇒ D
25. निम्नलिखित में से कौन – सी संस्था निर्यात संवर्धन से सम्बन्धित नहीं
( A ) व्यापार विकास प्राधिकरण
( B ) खनिज तथा थातु व्यापार निगम
( C ) सहकारी विपणन समितियाँ
( D ) भारतीय राज्य व्यापार निगम
Answer ⇒ C
26. ‘ सकल राष्ट्रीय उत्पाद ‘ धन का मापक है
( A ) देश में उत्पादित समस्त मूर्त माल का
( B ) अर्थव्यवस्था में उत्पादित अन्तिम माल एवं सेवाओं का
( C ) अर्थव्यवस्था में प्रतिवर्ष सृजित सेवाओं का
( D ) अर्थव्यवस्था में उपलब्ध समस्त मूर्त माल का
Answer ⇒ B
27. सिद्धान्ततः , दो देशों के बीच व्यापार किया जाता है
( A ) लागतों में अन्तर के कारण
( B ) माल की कमी के कारण
( C ) लागतों में तुलनात्मक अन्तरों के कारण
( D ) निर्यातों की आवश्यकता के कारण
Answer ⇒ C
28. किस काल की लिपि को ‘ चित्राक्षर लिपि ‘ कहा जाता है ?
( A ) सिन्धु काल
( B ) मौर्य काल
( C ) वैदिक काल
( D ) गुप्त काल
Answer ⇒ A
29. किस देश में अधिकतम संख्या में भाषाएँ बोली जाती है ?
( A ) ब्रिटेन
( B ) चीन
( C ) भारत
( D ) यू.एस.ए.
Answer ⇒ C
30. प्रसिद्ध लोक नृत्य ‘ लम्बाडी ‘ किस प्रदेश से सम्बन्धित है ?
( A ) केरल
( B ) आन्ध्र प्रदेश
( C ) तमिलनाडु
( D ) कर्नाटक
Answer ⇒ B
31. नीलगिरि पहाड़ियाँ किस राज्य में स्थित हैं ?
( A ) बिहार
( B ) उत्तर प्रदेश
( C ) मध्य प्रदेश
( D ) तमिलनाडु
Answer ⇒ D
32. ‘ भूरी क्रांति ‘ किसे कहते हैं ?
( A ) चारा उद्योग का विकास
( B ) समुद्री उत्पादों का विकास
( C ) दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों का विकास
( D ) भारत में खाद्य प्रसंस्करण एवं शीतल पेयों के उद्योगों का विकास
Answer ⇒ D
33. किसी अर्थव्यवस्था में निम्न में से कौन – सा ऐसा कार्य है , जो केंद्रीय बैंक के कार्यों में शामिल नहीं है ?
( A ) विदेशी मुद्रा विनिमय का कार्य
( B ) मौद्रिक नीति पर नियंत्रण
( C ) सरकारी खर्च पर नियंत्रण
( D ) बैंकर के बैंक के रूप में कार्य
Answer ⇒ C
34. ‘ चरक ‘ किसके प्रसिद्ध दरबारी चिकित्सक थे ?
( A ) हर्ष
( C ) अशोक
( B ) चन्द्रगुप्त मौर्य
( D ) कनिष्क
Answer ⇒ D
35. निम्न में से कौन – सा , भारत के पूर्वी तट का एक मुख्य बंदरगाह ( पत्तन ) है ?
( A ) काँडला
( B ) विशाखापट्टनम
( C ) करीकल
( D ) पांडिचेरी ( पुडुचेरी )
Answer ⇒ B
36. ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना किसने की थी ?
( A ) मौलाना अहमद अली
( B ) मुहम्मद अली जिन्ना
( C ) आगा खान
( D ) हकीम अजमल खान
Answer ⇒ C
37. सरकार ने केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की अध्यक्षता में कुछ समय पहले जो समिति गठित की थी , वह किससे सम्बन्धित है ?
( A ) कर कानूनों का संहिताकरण
( B ) बैंक कर लगाने के मुद्दे के साथ अन्य सभी कर कानूनों की संरचना
( C ) भारत में विदेशी निवेशकों के कर – प्रणाली सम्बन्धित सरोकारों
( D ) काले धन के निर्माण , उसका विदेशों में हस्तांतरण तथा उस धन को भारत की कानूनी वित्तीय प्रणाली के अन्तर्गत वापसी के मुद्दों
Answer ⇒ D
38. निम्नलिखित में से कौन भारत का प्रथम वायसराय था ?
( A ) लॉर्ड कैनिंग
( B ) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग
( C ) लॉर्ड डलहौजी
( D ) लॉर्ड बेटिंक
Answer ⇒ A
39. विश्व शांति स्तूप स्थित है
( A ) बोधगया में
( B ) राजगीर में
( C ) पटना में
( D ) वैशाली में
Answer ⇒ B
40. निम्नलिखित में से किस राज्य में पंचायती राज संस्थान बिल्कुल है ही नहीं ?
( A ) असम
( B ) केरल
( C ) त्रिपुरा
( D ) नागालैंड
Answer ⇒ D
41. निम्नलिखित में से नकदी फसल कौन – सी है ?
( A ) आलू
( B ) चना
( C ) रबड़
( D ) मक्का
Answer ⇒ C
42. निम्नलिखित में से कौन – सी प्रणाली अनियततापी प्राणी है ?
( A ) कबूतर
( B ) कछुआ
( C ) लोमड़ी
( D ) बकरी
Answer ⇒ B
43. साम्यवाद महत्व देता है
( A ) राजनीतिक समता को
( B ) आर्थिक समता को
( C ) सामाजिक समता को
( D ) प्राकृतिक समता को
Answer ⇒ B
44. राज्य विधानमंडल के ‘ अपर हाउस ‘ का सृजन या उन्मूलन करने की शक्ति निम्नलिखित में से किसमें निहित है ?
( A ) राज्यपाल में
( B ) संसद में
( C ) उच्च न्यायालय में
( D ) राज्य विधानमण्डल में
Answer ⇒ B
45. निम्नलिखित में से ऐसी कौन – सी आपात स्थिति है , जिसकी घोषणा अभी तक भारत में नहीं की गई है ?
( A ) आन्तरिक अशान्ति के कारण उत्पन्न आन्तरिक आपात स्थिति
( B ) बाहरी खतरों के कारण उत्पन्न बाह्य आपात स्थिति
( C ) राज्यों में सांविधानिक व्यवस्था भंग हो जाने के कारण उत्पन्न राजकीय आपात स्थिति
( D ) वित्तीय आपात स्थिति
Answer ⇒ D
46. निम्नलिखित में से किस स्थिति में ‘ बंदी प्रत्यक्षीकरण ‘ रिट जारी की जाती है ?
( A ) सम्पत्ति
( B ) अतिरिक्त कर की वापसी
( C ) दोषपूर्ण पुलिस नजरबंदी
( D ) भाषण की स्वतन्त्रता का उल्लंघन
Answer ⇒ C
47. लोक सभा के अध्यक्ष को
( A ) सामान्य परिस्थितियों में मत देने का अधिकार नहीं हैं
( B ) केवल ‘ टाई ‘ पड़ने पर मत देने का अधिकार है
( C ) सदन के अन्य सदस्यों की भाँति मत देने का अधिकार है
( D ) सदन के सत्र में केवल एक बार मत देने का अधिकार है
Answer ⇒ B
48. ‘ द गॉड ऑफ स्माल थिंग्स ‘ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
( A ) पुपुल जयकर
( B ) शोभा डे
( C ) शेखर कपूर
( D ) अरुन्धति राय
Answer ⇒ D
49. भारत में औद्योगीकरण की प्रक्रिया किस पंचवर्षीय योजना में प्रारम्भ की गई थी ?
( A ) प्रथम
( B ) द्वितीय
( C ) तृतीय
( D ) चतुर्थ
Answer ⇒ B
50. सार्वजनिक क्षेत्र के कितने उपक्रम नवरत्नों की श्रेणी में हैं ?
( A ) 5
( B ) 7
( C ) 9
( D ) 16
Answer ⇒ D